( प्रेषक एवं लेखक दीप राम महावर)
इंसान यदि चाहे तो अपनी नियति बदल सकता है.समाज के एक गरीब बालक की सफलता की कहानी व जिन्होंने अपने संघर्ष व जुनून से अपनी पत्नी व दो बेटियों को गरीबी के अभिशाप से मुक्त होने की ठान ली आओ जानें उन्हीं की जुबानी. यह एक छोटा सा Article मेरी बेटी रश्मि दीप महावर व मेरे बारे मे है. यह मैं आप सभी को इसलिए Share कर रहा हूँ शायद आपके Relatives व Friends इसे पढकर inspired व Motivate हो सके. क्योंकि मोटीवेशन में बहुत ताकत है!
मेरी प्यारी बेटी रश्मि दीप महावर ने CBSE से अपनी पढाई की X class में 94.5%, XI class में 98.5% व आप सब के आशीर्वाद से व ऊपर वाले की असीम क्रपया व उसकी लगन व मेहनत से XII में 93.8% आये हैं.उसने अपनी पढ़ाई राजस्थान के टोक जिले में की. वह हमेशा ही School की Topper रही है. उसने बिना किसी Coaching व Foundation के २०१७ में IIT JEE MAIN व IIT JEE ADVANCE clear किया हैं बहुत ही अच्छे अंकों के साथ.उस समय वह मात्र १६.५ वर्ष की थी. मैं आप सभी से उसके उज्जवल व सफल जीवन के लिए आशीर्वाद की कामना व आशा करता हूँ.
उसकी अब तक की सफलता की कहानी उसकी ही जुबानी.
“मेरी सफलता में मेरे गुरुजन,परिवार वाले व आप सबके आशीवार्द का हाथ हैं.मेरी अब तक की सफलता के असली हीरो मेरे पापा (दीप राम महावर,Group b officer in BSNL Jaipur, Motivational Speaker and Life Coach,B.Tech in Computer Engineering From MNIT Jaipur and MBA Marketing) है क्योंकि मैं उन्हें दुनिया का सबसे अच्छे पापा मानती हूँ.मेरे पापा मेरे गुरु, मार्गदर्शक व पथप्रदर्शक है. क्योकि उन्होंने अपने जीवन की असल संघर्ष की कहानी सुनाकर बचपन से ही मुझे मोटीवेट व इन्सपायर्ड किया है. उनकी माँ यानी मेरी दादीजी का स्वर्गवास हो गया था जब वे चार साल के थे.भंयकर विपरीत परिस्थितियों व मजबूरियों ने उन्हें सात-आठ साल की उम्र में खाना बनाना सिखा दिया. उन्होंने इतनी कम उम्र में नन्हें नन्हें हाथों से कैसे खाना बनाया होगा? माँ के प्यार व दुलार के बिना मेरे पापा कैसे रहे होंगे यह सोचकर ही मेरी तो रुह कांप जाती है. उन्होंने अपने जीवन में इतने दु:ख व कष्ट पाये जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.फिर भी मेरे पापा आज कामयाब सख्स है. मेरे पापा (दीप राम महावर) गाँव व पोस्ट, जौल, तहसील-टोडाभीम, जिला -करौली,राजस्थान-321611 के रहने वाले हैं. उन्होंने गाँव में पहाड़ में पत्थर फोडकर,खेतों में फसल की रखवाली कर, बकरी चराकर व सिलाई कर तथा जलाने के लिए ईधन की व्यवस्था गाँव व गाँव के जंगल से लकड़ी व गोबर ढूँढकर लाना. गाँव में पीने के पानी की सप्लाई के लिए नल की सुविधा भी नहीं है. पापा को घर से दूर कुओं से रस्सी से खींचकर पानी लाना पडता था. मैंने अभी देखा है अभी भी गाँव में नल की सुविधा नहीं है. गाँव के कच्चे घर में बिना बिजली व अन्य जरुरी सुविधा के अपनी VIII तक की पढाई की.मेरे पापा अपने School के हमेशा ही First या Second Topper रहे है इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद .मुझे गर्व है कि मैं एेसे पापा की बेटी हूँ जिन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी. उन्होंने I-X Class की पढाई लालटेन व दिए में की यानि गाँव में Light नहीं थी.फिर उन्होंने अपनी प्रतिभा से Govt. की विशेष छात्रव्रति योजना के तहत IX-X की पढाई गाँव के ही पास की,वहां पर भी Light नहीं थी दिया व लालटेन के उजाले में पढ़ाई की व XI-XII की पढाई उदयपुर, विद्या भवन से की. उसके बाद बिना किसी coaching के PET की व बच्चों को Tuition पढाकर MNIT,Jaipur से B. TECH की Computer Engineering में, फिर MBA IN MARKETING की. और आज BSNL में अधिकारी है. वो मुझसे हर बार यही कहते हैं कि मैं जब इतनी बाधाओं व कष्टों को पार करता हुआ यहा तक पहुंचा हूँ. यदि मुझे proper guidance मिलता तो हो सकता है मै भी IITIAN या कुछ और होता,उनकी तो संघर्ष की बहुत लम्बी कहानी है. उनहोंने Mummy को मोटीवेट किया और 1996 के बाद 2003 में B. Ed व MA(Hindi) किया व वो भी Teacher है . मेरी माँ का मेरी सफलता में बहुत बड़ा हाथ है ये मै ही जानती हूँ की वो नौकरी के साथ मुझे व मेरी छोटी बहन का कितने अच्छे से ख्याल रखती है. मेरे मम्मी पापा दोनों नौकरी करते हैं तो पीछे से हमारी अच्छी तरह कौन देखभाल करता है. वो है मेरे प्यारे दादाजी.तो मेरे दादाजी का भी बहुत योगदान है मेरी सफलता में.मेरी सफलता में मेरे पापा के ही मोटीवेसन का ही कमाल है वो आए दिन अपनी व बहुत सारे संघर्षशील लोगों की कहानी सुनाते रहते हैं.या यों कहु मेरे पापा बहुत ही अच्छे मोटीवेटर हैं.मेरे पापा मोटीवेसन के सेमीनार व classes लेते रहते हैं. मैं यह सब आपके साथ इसलिए share कर रही हूँ शायद कोई इससे मोटीवेट हो सके. मैं आप सभी से आपका अनमोल आशीवार्द चाहती हूँ. आपकी रश्मि दीप महावर “
मेरे प्रिय आदरणीय व सम्मानित सामाजिक मित्रो,दोस्तो,बुजुर्गो,माताओ,बहनो और साथियो आज जरूरत है अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा की जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ना सिखाये किस तरह से एक आम इंसान अपनी प्रतिभाओं का दोहन कर खुद कामयाब बनकर दूसरों को भी कामयाबी का रास्ता दिखा सकता है , क्योंकि सभी के अंदर अनंत शाक्तियाँ मौजूद है, जरूरत है उसे जगाने की .मित्रों आओ मिलकर अपने बच्चों को टॉप बिज़नेस पर्सन , टॉप इंजीनियर , टॉप डॉक्टर , टॉप के वकील , टॉप आई ए एस , टॉप साइंटिस्ट , टॉप लीडर , टॉप लाइफ कोच , बनाएं क्योंकि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है , ये सब होगा हम आएं है इस दुनियाँ में राजाओं की जिंदगी जीने के लिए , लोगों के जीवन में ख़ुशियाँ , प्यार ,समृद्धि लाने के लिए ! आओ मिल चलें साथ साथ ! कर संघर्ष लिखें इतिहास !!
मैं आप व आपके परिवार के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि जब भी आपको व आपके परिचितों को समय मिले , मेरे YouTube वीडियो देखें और दिखाएं दूसरे Social media पर भी फोलो कर सकते हैं. YouTube(Deepram Mahawar) Facebook(Deepram mahawar)Instagram (drmahawar)Twitter (@drmahawar)
My (whatsapp)Number –9530003611
आप सबका शुभ चिंतक
दीप राम महावर(मोटिवेशनल स्पीकर व लाइफ कोच)
B.Tech(Computer (Engineering) From MNIT Jaipur and MBA (Marketing)
Group b officer in BSNL Jaipur.