अभूतपूर्व महामारी में बदलती विचारधारा
आज जिस प्रकार से चीन से प्रसारित हुई कोरोना वायरस की भयानक बीमारी ने पूरे विश्व समुदाय को पस्त कर दिया है,वह अभूतपूर्व है. जो देश अपनी समृद्धि और ताकत पर गर्व करते थे आज वे भी इस बीमारी के सामने घुटने टेक चुके हैं. सारी विश्व की अर्थव्यवस्था को गहरा आघात लगा है. इस … More अभूतपूर्व महामारी में बदलती विचारधारा